TIMELYRICS HINDIVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload
मुकेश ना इज़्ज़त की चिन्ता ना फ़िकर कोई अपमान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश और साथी ना इज़्ज़त की चिन्ता ना फ़िकर कोई अपमान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश ओ बोलो साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश बेईमान के बिना मात्रे होते अक्षर चार ब बदकारी, ई ईर्ष्या, म से बने मक्कार न से नमक-हरामी समझो हो गए पूरे चार चार ग़ुनाह मिल जाएँ होता बेईमान तैयार अरे उससे आँख मिलाए, क्या हिम्मत है शैतान की मुकेश और साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश ओ बोलो साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश भोला मुखड़ा उजले कपड़े मन है काला-काला जिसकी दया से मंदिर चलते है आबाद शिवाला नित मंदिर में पूजा करता दीपक जला-जला कर ख़ुश करता भगवान को देखो घण्टा बजा-बजा कर अन्दर भगवान की जय हो, और बाहर बेईमान की मुकेश और साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश ओ बोलो साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो (Not in video) मुकेश बेईमानी से ही बनते हैं बंगले बाग़ बग़ीचे सर से ऊपर पंखे चलते पाँव तले गलीचे रीत-रिवाज धर्म और मजहब दब जाते हैं नीचे बेईमान सबसे आगे और दुनिया पीछे-पीछे मेहनत से बने न कुटिया अरे छोड़ो बात मकान की मुकेश और साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश ओ बोलो साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश सेठ भी असली पेट भी असली नक़ली माल बनाए ऊपर असली लेबल अंदर नक़ली घी और चाय पोपलीन का बदल के नंबर टेरीलीन बनाए या बेईमानी तेरा आसरा बोल के लूटता जाए अरे अपने देश का कपड़ा और लगी है मुहर जापान की मुकेश और साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश ओ बोलो साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश वृन्दावन के हम सन्यासी काम है चलते रहना मौक़ा है तक़दीर बना लो हाथ न मलते रहना हाथ की चूड़ी, पाँव की पायल, या हो गले का गहना मार के मन्तर दुगना कर दें माने अगर तू कहना दो दिन पीछे खोलो, लीला देखो भगवान की जय बोलो भगवान की जय बोलो जय बोलो भई, जय बोलो भगवान की जय बोलो मुकेश पूरी सीट पर जटाजूट संग हैं महाराज पधारे चिमटा चरस चिलम और चेले साथ-साथ हैं सारे टिकटें लेकर भी गाड़ी में खड़े शरीफ़ बेचारे और ये देखो भगवान के चमचे पड़े हैं पाँव पसारे बिन टिकट यात्रा करते देखो तीर्थ-स्थान की मुकेश और साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश ओ बोलो साथी जय बोलो बेईमान की जय बोलो मुकेश और साथी ना इज़्ज़त की चिन्ता ना फ़िकर कोई अपमान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो ओ बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो