TIMELYRICS HINDIVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload
चन्दा के देश में रहती इक रानी चन्दा के देश में रहती इक रानीआँखें हैं उसकी चंचल सितारे बिजली-सी उजली उसकी जवानी चन्दा के देश में रहती इक रानीचन्दा के देश में रहती इक रानी
चाँदी-सा झिलमिल महल वो हसीं जिसमें बसी है इक नाज़नीं हमने जो देखा तो आया यकीं दुनिया में उस जैसा कोई नहीं उसकी अदाएं सबसे जुदा हैं उसकी झलक पर दुनिया दीवानी चन्दा के देश में रहती इक रानीचन्दा के देश में रहती इक रानी
बादल के रथ पर निकलती है वो बिजली के डोले में चलती है वो इंदरधनुश उसकी अंगड़ाई है चन्दा ही जिसकी परछाई है बातें करे तो झड़ते है मोती पूछो ना उसकी जादूबयानी चन्दा के देश में रहती इक रानी
नाज़ों अदा से संवरती है वो हर फूल में रंग भरती है वो धरती के राजा पे मरती है वो बच्चों से भी प्यार करती है वो चन्दा में देखो काते है चरखा ख़त्म हुई अब अपनी कहानी चन्दा के देश में रहती इक रानीचन्दा के देश में रहती इक रानी