TIMELYRICS HINDIVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload
मुकेश रखे राम सलामत एक हल दो बैलों की जोड़ी हमको काहे का गम बाजू पक्के ते छाती चौड़ी
मुकेश हो साथी हो हो हो मुकेश हो साथी हो हो हो मुकेश धरती गाये रे आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे रफ़ी आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे
मुकेश मिट्टी में सब मिलता है मिट्टी से सब कुछ खिलता है मुकेश और रफ़ी अरे आज मिले या कल भईया मेहनत का फल मिलता है गाये गाये रे आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे
मुकेश हल के साथ बनाते हैं धरती पे हम तस्वीरें रफ़ी हो मुकेश हल के साथ बनाते हैं धरती पे हम तस्वीरें अपने हाथो से लिखतेहैंअपनी हम तकदीरें रफ़ी काम करते करते हमको है मरना जीना पानी कम है तो क्या है बहने दो खून पसीना साथी बहने दो खून पसीना मुकेश जो बैठा आकाश को देखे वो पीछे पछताए रे धरती गाये रे साथी आए रे खुशी के दिन आए आए रे धरती गाये रे आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे
मुकेश जल्दी जल्दी हाथ चलाओ साथी बीज है बोना रफ़ी हो मुकेश अरे जल्दी जल्दी हाथ चलाओ साथी बीज है बोना बीज पड़े पर इस मिट्टी से पैदा होगा सोना रफ़ी अपनी कौन सुनेगा हम किसका नाम पुकारे सबसे अच्छा मिलकर अपनी बिगड़ी आप सवांरे साथी बिगड़ी आप सवांरे मुकेश वो भूखा क्यूँ रहे भला जो सबकी भूख मिटाए रे धरती गाये रे साथी आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे
अनुराधा हो झूम उठी फसलें खेतों की ख़तम हुई रखवाली झूम उठी फसलें खेतों की ख़तम हुई रखवाली मुकेश अब काटेंगे हाली आँगन भर जाएँगे खाली रफ़ी सब हाथो में दरातियाँ लेके जब निकले गाँव में साथी सब हाथो में दरातियाँ लेके जब निकले गाँव मेंरफ़ी नाच उठी पनिहारियाँ पहन के झांझर पाँव में मुकेश ख्वाब किसानों के लहराते खेतों में लहराए रे धरती गाये रे साथी आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे मुकेश रखे राम सलामत एक हाल दो बैलों की जोड़ी हमको काहे का गम बाजू पक्के ते छाती चौड़ीसाथी आए रे खुशी के दिन आए रे धरती गाये रे