आशा भरे हैं आँख में आँसू ख़ुशी गम होती जाती है मुकेश वो क्या बिछड़े हैं हमसे ज़िन्दगी कम होती हाती है आशाभरे हैं आँख में आँसू ख़ुशी गम होती जाती है मुकेश वो क्या बिछड़े हैं हमसे ज़िन्दगी कम होती हाती है आशा भरे हैं आँख में आँसू
आशा कहाँ जाएं किधर जाएं निग़ाहों में अंधेरा है किनारा हाथ आया था के फिर तूफ़ान ने घेरा है तमन्ना ज़िन्दगी की अब तो दिल में सोती जाती है भरे हैं आँख में आँसू
मुकेश तड़पना है तड़प लेंगे, तड़पने से नहीं डरते ना रुस्वा हो कोई हम इसलिये आहें नहीं भरते बला से जिंदगी में रौशनी कम होती जाती है आशा भरे है आँख में आँसू
मुकेश मुक़द्दर बन के बिगड़ा है गिला दुनिया से क्या कीजे आशा हमारा दिल धड़कता है ज़रा आवाज़ तो दीजे तुम्हारा नाम ले ले कर मोहब्बत रोती जाती है भरे हैं आँख में आँसू ख़ुशी गम होती जाती है मुकेश वो क्या बिछड़े हैं हमसे ज़िन्दगी कम होती हाती है आशा भरे हैं आँख में आँसू
TIMELYRICS ROMANVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload