धीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनिया धीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाकमर न लचके हाय सजनिया धीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाधीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनिया
तेरी बिखरी ज़ुल्फ़ें देख देख ये मस्त घटा शरमाई हो देखो मस्त घटा शरमाईतेरा रूप जो देखा झूम झूम ली बिजली ने अंगड़ाई हो ली बिजली ने अंगड़ाईकाले बाल गोरा रूप जैसे साए में हो धूप तुझे देख जिया भरमा ही गया हो धीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाधीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाकमर न लचके हाय सजनियाधीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाधीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनिया
क्यूं दिल की राहें छोड़ छोड़ ये फूल चला ख़ारों पे ये फूल चला ख़ारों पेतेरा पिघले ऐसे रूप कि जैसे मोम हो अंगारों पे जैसे मोम हो अंगारों पेतेरा मुखड़ा गुलाबी तेरी चाल शराबी मुझे राम कसम नशा आ ही गया हो धीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाधीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाकमर न लचके हाय सजनियाधीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनियाधीरे रे चलो मोरी बांकी हिरनिया
TIMELYRICS ROMANVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload