काँटों में रहने वाले, काँटों से क्या डरेंगे काँटों में रहने वाले , काँटों से क्या डरेंगे हँस-हँस के आफ़तों का, हम सामना करेंगे हँस-हँस के आफ़तों का , हम सामना करेंगे काँटों में रहने वाले
हर हाल में ख़ुश हूं मैं, कुछ भी नहीं कहना हैजिस हाल में रखे तू, उस हाल में रहना हैमिन्नत नहीं करेंगे, हमसे न तू ये कहनाओ आसमान वाले, ग़फ़लत में तू न रहनातेरे ही फ़ैसले को, मंज़ूर हम करेंगेतेरे ही फ़ैसले को , मंज़ूर हम करेंगेकाँटों में रहने वाले
ठोकरें खा-खा के इक दिन, ख़ाक़ में मिल जाएंगेपर तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम, हम न ज़ुबाँ पर लाएंगेमरना तो एक दिन है, डरने से फ़ायदा क्याशिकवा गिला किसी का, करने से फ़ायदा क्यारखा है सोच हमने, हँसते हुए मरेंगे रखा है सोच हमने , हँसते हुए मरेंगे काँटों में रहने वाले , काँटों से क्या डरेंगे हँस-हँस के आफ़तों का , हम सामना करेंगे हँस-हँस के आफ़तों का , हम सामना करेंगे काँटों में रहने वाले
TIMELYRICS ROMANVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload