कहता है जोकर सारा ज़माना आधी हक़ीकत आधा फ़साना चश्मा उतारो, फिर देखो यारोदुनिया नयी है, चेहरा पुरानाकहता है जोकर
अपने पे हँस कर जग को हँसाया बन के तमाशा मेले में आया मेले में आयाहिन्दु न मुस्लिम, पूरब न पश्चिममज़हब है अपना हँसना हँसाना कहता है जोकर
धक्के पे धक्का, रेले पे रेलाहै भीड़ इतनी पर दिल अकेला पर दिल अकेलाग़म जब सताये, सीटी बजानाग़म जब सताये , सीटी बजानापर मसखरे से दिल न लगाना
कहता है जोकर सारा ज़मानाआधी हक़ीकत आधा फ़सानाचश्मा उतारो , फिर देखो यारोदुनिया नयी है , चेहरा पुरानाकहता है जोकर
TIMELYRICS ROMANVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload