कितने किस्म के बेईमानी कितने किस्म के बेईमान एक एक गिनवाता हूँ जरा सुनना दे कर ध्यान राईट डेट्स राईट न इज्जत की चिंता न फ़िक्र कोई अपमान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो न इज्जत की चिंता न फ़िक्र कोई अपमान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो
बात के झूठे नज़र के खोटे दिल के बड़े कठोर बड़ा हैरान हुआ जब देखा बैठे चारो ओर मुझे देख इस महफ़िल में इसलिए मचाये शोर कि बड़े-बड़े चोरों में आ गया कहाँ से छोटा चोर जो कहना हैं वो कह दूँ, परवाह नहीं इस अपमान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो
इस दुनिया में देखे हैं कुछ ऐसे भी इंसान खुद को देवता समझे और दूजे को बेईमान आज फोड़ दूँ सबके भांडे टूट जाये अभिमान अपने अपने दिल से पूछो कौन है बे-ईमान सूरत सीधी-साधी है पर सीरत हैं शैतान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो
बड़ी बेईमानी करते कुछ बड़े घरो के जाये बड़े नाम की चादर से चेहरे को रहे छुपाये औरों पे वो दोष लगाकर अपने पाप छुपाये उसको मान मिले जग में जो बेईमान बन जाये माँ बाप को खबर नहीं हैं अरे ऐसी नेक संतान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो अरे न इज्जत की चिंता न फ़िक्र कोई अपमान की जय बोलो बेईमान की जय बोलो जय बोलो बेईमान की जय बोलो
TIMELYRICS ROMANVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload