साथी चाचा नेहरू अमर रहें चाचा नेहरू अमर रहेंचाचा नेहरू अमर रहें
मुकेश फूल खिलेगा बागों में जब तक गुलाब का प्यारा तब तक ज़िंदा है धरती पर नेहरू नाम तुम्हारा जब तक है इस जग में चन्दा सूरज का उजियारा साथी तब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा
मुकेश हमको है दुःख हमने खो डाला अपना हमजोली जिसके साथ दिवाली की जिसके संग खेले होली कौन बढ़ा अब हम जैसा बन के खिलवाड़ करेगा प्यार करेगा झगड़ेगा झूठी तकरार करेगा खेलेगा जग के आँगन में जब तक बचपन प्यारा साथी तब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा
मुकेश कौन मंगा कर देगा हमको भालू हाथी चीते बचपन के दिन अपने तो बचपन से पहले बीते कौन हमें चिट्ठी लिखेगा प्यार भरी भाषा में हाय तुम्हे भी हम लिख पाते काश और तुम जीते जब तक बच्चे मुस्कायेंगे ज्यूँ निर्मल जल-धारा साथी तब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा
मुकेश वो मुस्कान हमारे जैसी हृदय जीतनेवाली वो गुस्सा जो शीतल है जैसे बरखा मतवाली वो धुड़की सिखलाती है सबक याद कर लेना वो बातें जैसे बिखराये फूल-फूल की डाली याद आयेंगी जब तक दुःख में देगी याद सहारा साथी तब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा फूल खिलेगा बागों में जब तक गुलाब का प्यारातब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा
मुकेश चले गये हो लेकिन लगता है तुम यहीं छिपे हो जैसे हम बच्चो से आंखमिचौली खेल रहे हो बगिया के फूलों में बिखरी है मुस्कान तुम्हारी नदियों के संग चलते हो पर्वत के साथ खड़े हो जब तक बाकी है दुनिया में जो कुछ भी है प्यारा साथी तब तक ज़िंदा है धरती पर नेहरू नाम तुम्हारा
मुकेश कभी न भूलेंगे हम तुमने इतना प्यार दिया है कभी न मुरझाएगा तूने जो गुलज़ार दिया है हमें तुम्हारी यादों की सौगंध कि हम बच्चे भी योग्य बनेंगे उसके तुमने जो संस्कार दिया है जब तक मेहनत के हाथों जाएगा विश्व संवारा साथी तब तक ज़िंदा है धरती पर नेहरू नाम तुम्हारा
मुकेश हम सच्चे इंसान बनें हम दोस्त बनें विश्वासी हम चाहे जो हों पहले हों अच्छे भारतवासी कभी न हो अब जंग जमीं पर देश रहें सब मिलकर जंग एक ही हो दुनिया में भूख रोग और दुःख पर जब तक बहती है इस दुनिया में गंगा की धारा साथी तब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा फूल खिलेगा बागों में जब तक गुलाब का प्यारातब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा तब तक ज़िंदा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा जब तक है इस जग में चन्दा सूरज का उजियारा
TIMELYRICS ROMANVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload