हो हो हो हो हो हो प्यासे पंछी नील गगन में गीत मिलन के गायें गीत मिलन के गायें इस मेले में हम हैं अकेले साथी किसे बनायें साथी किसे बनायें प्यासे पंछी नील गगन में गीत मिलन के गायें गीत मिलन के गायें
ओ मतवाले राही तुझको मंज़िल कहाँ बुलाये किसको खबर है इन राहों में कौन कहाँ मिल जाये ओ मतवाले राही तुझको मज़िल कहाँ बुलाये किसको खबर है इन रहो में कौन कहाँ मिल जाये जैसे सागर की दो लहरें चुपके से मिल जाये गीत मिलन के गायें प्यासे पंछी नील गगन में गीत मिलन के गाएं गीत मिलन के गाएं
छुपी हैं आहें किस प्रेमी की बादल की आहों में बिखरी हुई है खुशबू कैसी अलबेली राहो में छुपि हैं आहें किस प्रेमी की बादल की आहों में बिखरी हुई है खुशबू कैसी अलबेली राहो में किसकी जुल्फें छु कर आईं महकी हुई ये हवाएं गीत मिलन के गायें प्यासे पंछी नील गगन में गीत मिलन के गाए गीत मिलन के गाएं इस मेले में हम हैं अकेले साथी किसे बनाए साथी किसे बनाए
TIMELYRICS ROMANVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload