TIMELYRICS HINDIVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload
फ़रिश्तों की नगरी में मैं, आ गया हूँ मैं आ गया हूँफ़रिश्तों की नगरी में मैं, आ गया हूँ मैंआ गया हूँये रानाईयां देख चकरा गया हूँ मैंआ गया हूँ मैंआ गया हूँ
यहां बसने वाले बड़े ही निरालेबड़े सीधे सादे बड़े भोले भालेपती-पत्नी मेहनत से करते हैं खेतीतो दादा को पोती सहारा है देतीयहाँ शीरीं फ़रहाद कंधा मिला करहैं ले आते झीलों से नदियां बहा करये चाँदी की नदियां बहे जा रही हैंकुछ अपनी ज़ुबाँ में कहे जा रही हैंफ़रिश्तों की नगरी में मैं, आ गया हूँ मैंआ गया हूँ
कन्हैया चला ढोर बन में चरानेतो राधा चली साथ बंसी बजानेबजी बाँसुरी नीर आँखों से छलकामुझे हो गया है नशा हल्का हल्कापरिंदे मेरे साथ गाने लगे हैंइशारों से बादल बुलाने लगे हैंहसीं देख कर वो मुस्कुराने लगे हैंकदम अब मेरे डगमगाने लगे हैंफ़रिश्तों की नगरी में मैं, आ गया हूँ मैंआ गया हूँये रानाईयां देख चकरा गया हूँ मैंआ गया हूँ मैंआ गया हूँ
अरे वाह लगा है यहाँ कोई मेलातो फिर इस तरह मैं फिरूं क्यूं अकेलामैं झूले पे बैठूंगा चूसूंगा गन्नाकिसी का तो हूँ मैं भी हरियाला बन्नाओ भैय्या जी लो ये दुअन्नी संभालोचलो मामा उतरो मुझे बैठने दोफ़रिश्तों की नगरी में मैं, आ गया हूँ
यहाँ बसने वाले बड़े ही निरालेबड़े प्यारे-प्यारे, बड़े भोले भालेमुझे डर है हो जाए दिल की ना छुट्टीलो मैं इनको भुला, चलो इनसे कुट्टीये ठंडे पसीने जो आने लगे हैकदम इस तरह डगमागाने लगे हैंफ़रिश्तों की नगरी में मैं, आ गया हूँ मैं