TIMELYRICS HINDIVideoAudioCONCERTKARAOKEINSTRUMENTALANECDOTEDownload
मुकेश कभी रोती कभी हँसती कभी बनती बिगड़ती है इशारे उनके होते हैं कहानी मेरी बनती हैं कभी रोती कभी हँसतीकभी बनती बिगड़ती हैकभी रोती
मुकेश उधर वो नाचते हैं झूम के मस्ती के आलम में उषा इधर हम गिनते अश्कों को जो गिरते अपने दामन में जो गिरते अपने दामन में मुकेश वो नफरत हमसे हैं करते मोहब्बत उनसे हम करते खबर क्या उनको है हम पर यहाँ क्या-क्या गुज़रती हैं कभी रोती कभी हँसतीकभी बनती बिगड़ती हैकभी रोती
उषा जब वो पास है आती बहारें झूम जाती हैं बहारें झूम जाती हैंचमन की अधखिली कलियाँ घूँघट अपना हटाती हैं मुकेश हवा में गूँज उठते हैं मोहब्बत के नये नगमें निगाहें जब मिला कर वो निगाहों को झुकाती है उषा मगर फिर खेल किस्मत के हमें मायूस कर देते हम मजबूर हो जाते हम मजबूर हो जाते हवा यूँ रुख बदलती है मुकेश कभी रोती कभी हँसतीकभी बनती बिगड़ती है